सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- सीतामढ़ी। अनाज भंडारण में हर साल होने वाले करोड़ों के नुकसान पर अब तकनीक की सख्त चौकसी शुरू होने वाली है। सीतामढ़ी एसआईटी के एक छात्र ने ऐसा स्मार्ट अलर्ट सिस्टम विकसित किया है, जो एफसीआई के गोदामों में तापमान, नमी, गैस, धुआं और आग पर 24 घंटे नजर रखेगा। वह भी 1800 से 2500 की लागत में। यह स्मार्ट सिस्टम गोदाम के माहौल पर 24x7 पैनी नजर रखेगा और खतरे के शुरुआती संकेत मिलते ही अलर्ट जारी कर देता है। छोटे शहर के छात्र द्वारा विकसित यह सिस्टम यह साबित करता है कि नवाचार के लिए बड़े संसाधन नहीं, बल्कि बड़ी सोच की जरूरत होती है। कृषि और भंडारण क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट तकनीकी नवाचार का ऐसा उदाहरण है, जो भविष्य में देश के अनाज सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बना सकता है। एसआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर का छात्र ...