बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- सीजेएम न्यायालय ने खुर्जा देहात क्षेत्र की एक गर्भवती महिला की मृत्यु के मामले में सीएमओ से बार-बार आख्या मांगी, किंतु 12 तारीखों के बाद भी सीएमओ कार्यालय से आख्या नहीं भेजी गई। इस पर सीजेएम न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अगली तिथि पर आख्या के साथ तलब किया है। गौरतलब है कि खुर्जा देहात के गांव युसूफपुर मलगोस निवासी अनीश ने बीएनएसएस की धारा 175(3) के तहत सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी गर्भवती अफरोजी को डिलीवरी कराने के लिए पीएससी अस्पताल मुनी लेकर गया था। उसके साथ आशा कार्यकत्री भी साथ थी। आशा द्वारा उसे खुर्जा नगर के एक अस्पताल में ले गई, जहां आपरेशन से डिलीवरी होने की बात कही गई। पीड़ित से 12 हजार रुपये जमा करा लिए गए। अस्पत...