बरेली, सितम्बर 9 -- बरेली कॉलेज में तकरीबन तीन माह पूर्व मस्टर रोल पर कार्यरत नौ सफाई कर्मचारियों को हटाया गया था। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। सोमवार आठ सितंबर को शासन से आए फोन पर मालूम हुआ कि आख्या लग गई है, जिस पर उन्होंने असंतुष्टि जताते हुए इसे झूठी व मनगढ़ंत बताया। कहा कि जल्द ही इस मामले की शिकायत वह डीएम से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...