नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Pakistan detain BSF Jawan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से मिली कड़ी चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान की कायराना हरकतें थम नहीं रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक भारतीय जवान को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान ने गलती से बॉर्डर पार कर लिया था जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे कैद कर लिया है। अब पाकिस्तान ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में जवान की एके-47 और अन्य चीजें दिखाई दे रही हैं। जवान की पहचान कोलकाता के पीके सिंह के रूप में हुई है और वह अब तक पाक रेंजर्स की हिरासत में हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं। वहीं जवान की सुरक्षि...