नई दिल्ली, मई 14 -- देश के अंदर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कई बजट मॉडल के सात लग्जरी और प्रीमियम बाइक भी शामिल हैं। इनकी कीमतें 20 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाती है। आपने कभी सोचा है कि इतनी महंगी मोटरसाइकिल के मेंटेनेंस का खर्च कितना होता होगा? दरअसल, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765RS और BMW S1000RR की सर्विस कॉस्ट की डिटेल सामने आई है। इस डिटेल को इन बाइक को चलाने वाले ये राइडर ने शेयर किया है। बता दें कि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 13 लाख और BMW S1000RR की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपए है। चलिए इनकी सर्विस कॉस्ट के बारे में जानते हैं। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765RS सर्विस कॉस्टराइडर द्वारा दी गई जानकी के मुताबिक, वो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765RS करीब 4 साल से चला रहे हैं। इसकी सर्विस हमेशा ट्रायम्फ दि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.