चूरू, जुलाई 12 -- राजस्थान के चूरू जिले की वीरभूमि ने चार दिन पहले एक ऐसा मंजर देखा, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट खुले मैदान में क्रैश हो गया और इस दर्दनाक हादसे में दो जांबाज पायलट शहीद हो गए। घटना के बाद से ही हादसे की असली वजह जानने के लिए सबसे जरूरी 'ब्लैक बॉक्स' की तलाश जारी थी। अब चार दिन की अथक मेहनत और सर्च ऑपरेशनों के बाद आखिरकार भारतीय वायुसेना को बड़ी सफलता मिली है - शनिवार को ब्लैक बॉक्स मिल गया है। भानूदा-सिकराली रोही के खुले इलाके में क्रैश हुआ था विमान ये हादसा चूरू के भानूदा और सिकराली रोही गांव के बीच हुए खुले क्षेत्र में हुआ था। वायुसेना का यह जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन तकनीकी खामी या अन्य किसी कारणवश यह आसमान से सीधे जमीन पर आ गिरा। विमान के चिथड़े पूरे क्षेत्र...