नई दिल्ली, अगस्त 25 -- गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म का एक बहुत ही खास उत्सव है, जो विशेष महत्व रखता है। यूं तो देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची रहती है लेकिन महाराष्ट में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। ये त्योहार भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणेश उत्सव के दस दिनों तक पूरे महाराष्ट्र में भक्ति से सराबोर माहौल बना रहता है। मुंबई की सड़कों से लेकर पंडालों तक हर जगह बप्पा की भक्ति की झलक देखने को मिलती है। इसी भक्ति और आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है 'लालबागचा राजा', जिनके दर्शन के लिए ना केवल मुंबई बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। परेल के लालबाग क्षेत्र में स्थापित ये गणेश पंडाल हर साल गणेशोत्सव का मुख्य आकर्षण बनता है और लाखों लोग यहां बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। चलिए जानते हैं मुंबई के 'लालबागचा राजा' की लोकप...