प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- पट्टी इलाके के डेईडीह धौरहरा में गुरुवार दोपहर बाद कटी नहर को बांधने का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। बिना परमिशन के अवैध रूप से कुलाबा लगाने के मामले में नहर विभाग की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध पट्टी थाने में तहरीर दी गई है। पट्टी थाना क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा में शुक्रवार दोपहर बाद शारदा सहायक खंड 36 नहर कुलाबा के पास कट गई थी। इससे पानी खेतों में लगी धान की फसल से होकर दाउदपुर झील में जाने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर विभागीय एक्सईएन सुनील कुमार गुप्ता, एसडीओ अमरजीत, जेई सुरेंद्र कुमार और तनवीर खान, सींचपाल राजेंद्र पाल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। नहर के पानी को खेतों में जाने से रोकने की कवायद तो गुरुवार रात करीब नौ बजे ही पूरी हो गई थी, लेकिन पूरी तरह नहर शुक्रवार को दिन में बंध पाई। ए...