कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। परीक्षा हालांकि 11 नवंबर से ही शुरू होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 30 नवंबर को कैट की परीक्षा और 6 दिसंबर को एलटी ग्रेड की परीक्षा है। इससे स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो रही थी। विवि प्रशासन ने छात्रहित में फैसला लेते हुए इन दोनों तिथियों की परीक्षा में परिवर्तन कर दिया है। वहीं, कुछ अन्य आपत्तियों का भी निस्तारण कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...