नई दिल्ली, फरवरी 2 -- 1 फरवरी को संसद पटल पर रखे गए आम बजट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय वाले लोगों को इनकम टैक्स से छूट देने का फैसला लिया। अभी तक यह छूट केवल 7 लाख की कमाई करने वाले लोगों तक सीमित थी। इस फैसले पर वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार प्रतिमाह एक लाख रुपए कमाने वाले लोगों पर टैक्स का बोझ कम करना चाहती थी। इसीलिए हमने इनकम टैक्स की छूट को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपए तय किया है। आम बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार सभी इनकम लेवल वाले टैक्सपेयर्स को राहत देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की इनकम वालों को टैक्स से छूट देने के पीछ सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकार का मानना है कि 1 लाख रुपये महीना कमाने वालों पर इनकम...