उरई, नवम्बर 12 -- माधौगढ़। गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर में 15 दिन के नवजात शिशु का शव बुधवार दोपहर तालाब में मिलने से हड़कंप है। गांव के लोगों के जहान में सिर्फ यही एक सवाल कौंध रहा है। कि आखिर हत्यारोपी मां आरती ने अपने 15 दिन के नवजात को क्यों मौत की आगोश में समा दिया। फिलहाल नवजात की हत्या का राज उसी घर में दफन है जहां उसकी किलकारी गूंजी थी। बुधवार दोपहर को जैसे ही गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में राजेश कुमार उर्फ दिनेश की बेटी आरती के 15 दिन के नवजात शिशु का शव गांव के तालाब में पड़ा मिला तो पूरा गांव जमा हो गया। पुलिस भी कुछ भी देर में वहां आ गई। क्योंकि मंगलवार दोपहर से गुम 15 दिन के नवजात को परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी खोज रही थी पर किसी को यह गुमान न था कि मासूम जब मिलेगा तब उसकी सांसे थम चुकी होंगी। गांववालों और पुलिस के मुत...