नई दिल्ली, अगस्त 8 -- हॉबी को अगर करियर बना लिया जाए तो सक्सेज मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ 19 साल की शतरंज प्लेयर के साथ है। जिसने शतरंज वर्ल्ड जीतकर सुर्खियां बटोरी है। वहीं इन दिनों एक्टर से पॉलिटिशयन बनीं स्मृति ईरानी के टीवी पर वापसी की भी चर्चा है। लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है क्या आपकी मां भी पापा से ज्यादा बूढ़ी दिखने लगी है। इस बारे में डॉक्टर की राय ध्यान देने वाली है। आखिर क्यों महिलाएं ज्यादा तेजी से बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगती है। ऐसी ही देश-दुनिया में महिलाओं की उपस्थिति और सेहत पर एक नजर नागपुर की 19 साल की दिव्या देशमुख ने अपने ही देश की कोनेरू हंपी को हराकर शतरंज का वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। यह खबर कुछ दिनों से चर्चा में है। दिव्या की उपलब्धियों पर भी बातें हो रही हैं, पर यह जानना जरूरी है कि दिव्या ने कब ...