नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, साल 1999 में भारत में लॉन्च हुई इस पॉपुलर हैचबैक की अब तक 35 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। फिलहाल वैगनआर प्राइवेट कार खरीदारों से लेकर फ्लीट ऑपरेटर्स तक, सभी के बीच जबरदस्त पसंद बनी हुई है। भले ही भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट की हिस्सेदारी धीरे-धीरे घट रही हो, लेकिन वैगनआर की पॉपुलैरिटी पर इसका खास असर नहीं पड़ा है। मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.95 लाख से शुरू होकर 6.95 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं इस कार की पॉपुलैरिटी के पांच बड़ी वजहों के बारे में विस्तार से।किफायती कीमत बनी सबसे बड़ी ताकत वैगनआर की सबसे बड़ी खासियत इसकी अफोर्डेबल प्राइसिंग है। बता दें कि 5 लाख के आसपास शुरू होने वाली कीमत इसे एंट्...