खगडि़या, मार्च 5 -- अलौली। एक प्रतिनिधि मेघौना चौक के पास मुसहरी टोला के सामुदायिक भवन मे पहले मेघौना का स्वास्थ्य उपकेन्द्र कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी बनाया गया। जिसके निर्माण एवं मेंटेनेंस में काफी सरकारी धन व्यय किया गया। साल साल पूर्व जब अतिरिक्त पीएचसी का अपना भवन बना और अस्पताल शुरू हो गया। तब से पुराने भवन में स्वास्थ्य उपकेन्द्र रह गया। जो वर्त्तमान में कभ्ी खुलता नहीं है। आखिर पिछले चार साल से क्यों नहीं खुल रहा स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन। केन्द्र के पास की जोगिया देवी, जनकमैन देवी आदि महादलित महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से अस्पाल का नया भवन बना यहां कोई स्टाफ नहीं आ रहे है। सिर्फ सप्ताह मे दो दिन टीकाकरण करते एएनएम को देखा जाता है। शेष किसी भी दिन उपकेन्द्र मे एएनएम नहीं आती है। सप्ताह के दो दिन टीकाकरण को छोड़ दिया जा...