नई दिल्ली, मई 28 -- Bharat Dynamics shares: डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 6% तक गिर गए थे और यह 1,844.10 रुपये के अपने इंट्राडे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कर के बाद अपने स्टैंडअलोन लाभ (पीएटी) में 5.5% की साल-दर-साल (वाईओवाई) गिरावट के साथ 272.77 करोड़ रुपये की सूचना दी है। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 288.77 करोड़ रुपये थी।रेवेन्यू में इजाफा मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व दोगुना से अधिक बढ़कर 1,776.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 854.12 करोड़ रुपये से अधिक है - जो कि सालाना ...