नई दिल्ली, मई 12 -- Virat kohli Test Retirement: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले कोहली अब सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे। 36 वर्षीय कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में हैशटैग 269 का जिक्र किया था, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। चलिए, आपको इसका मतलब बताते हैं। 14 साल बाद यादें ताजा हुई हैं।आखिर क्या है हैशटैग 269? कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 269वें खिलाड़ी थे। उन्होंने टेस्ट से संन्यास की घोषणा करते हुए इसीलिए #269 का इस्तेमाल किया। कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला। उ...