नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- भारतीय बाजार में SUVs की बढ़ती डिमांड ने दूसरे सेगमेंट की सेल्स को काफी कम किया है। खासकर सेडान सेगमेंट पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है। सेडान सेगमेंट में डोमेस्टिक वॉल्यूम में साल-दर-साल (YoY) 10.27% की गिरावट देखी गई। ये फाइनेंशियल ईयर 25 में 3,41,093 यूनिट रही, जो फाइनेंशियल ईयर 24 में 3,80,136 यूनिट थी। इसके अलावा, पैसेंजर व्हीकल (PV) मार्केट में इसकी हिस्सेदारी पिछले फाइनेंशियल ईयर के 8.94% से घटकर फाइनेंशियल ईयर 25 में 7.83% रह गई। इसके बाद भी इस सेगमेंट में एक कार ऐसी है जो कई मॉडल पर भारी पड़ रही है। इस सेडान का नाम मारुति डिजायर है। लिमिटेड मॉडल पेश किए जाने के कारण सेडान सेगमेंट नए ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम नहीं रहा है। फाइनेंशियल ईयर 25 में चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर और तीसरी पीढ़ी की हों...