रांची, जनवरी 15 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए दोनों बच्चों के मिलने के बाद बेहद खुशी जताई है। 4 और 5 साल की उम्र के ये दोनों भाई-बहन दो जनवरी को अपने घर के पास स्थित एक किराना दुकान के लिए निकले थे और उसके बाद से लापता हो गए थे। इस घटना के 12 दिन बाद पुलिस ने बुधवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में इन्हें अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। बच्चों की बरामदगी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को लेकर भावुक होते हुए कहा कि पिछले कुछ दिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से काफी परेशान करने वाले रहे, साथ ही कहा कि आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है।सोरेन बोले- पिछले कुछ दिन परेशान करने वाले रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस काम के लिए पुलिस को शाबासी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'अपहरणकर्ताओं के चंगुल...