संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के आधा दर्जन चिकत्सकों पर नजरें गड़ाए बैठी एनआईए की टीम की मदद एसटीफ भी कर रही है। इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग में चर्चा है। आखिर जांच टीम के शक का दायरा किस पर है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर आपस में कानाफूसी कर रह हैं। विभाग में चर्चा इस बात की है कि कहीं डा. शाहीन से मिलने के लिए लखनऊ तो नहीं जाते थे डाक्टर। सूत्रों की माने तो उन चिकित्सकों पर नजर रखी जा रही थी जो बगैर किसी सरकारी काम के लखनऊ का चक्कर लगाते रहे। शक इस वजह से बढ़ रहा है कि डा. शाहीन का आवास भी लखनऊ में है। कहीं ऐसा तो नहीं कि यहां के डाक्टर भी उनसे मिलने के लिए राजधानी का चक्कर लगाते रहे हों। दिल्ली लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद हो रही जांच के बाद कुछ चिकित्सकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। व्हाट्सएप...