नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मारुति सुजुकी इंडिया मार्च 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक SUV के कलर्स और सेफ्टी फीचर्स से जुड़ी नई जानकारी सामने आ चुकी है। इस इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा कर्व ईवी, एमजी विंडसर ईवी जैसे मॉडल से होगा। हालांकि, इस कॉम्पटीशन के लिए प्राइस टैग काफी मायने रखता है। ऐसे में v3cars ने ई-विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतों की डिटेल शेयर की है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, इसे चार वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलेंगे। मारुति सुजुकी ई विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतों की बात करें तो सिग्मा (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपए होगा। डेल्टा (49kWh) क...