हाथरस, जून 3 -- इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल का मामला दो साल से मांगी जा रही हे 15 शिक्षको की पत्रावली वेतन रोके जाने के बाद भी नहीं कराई उपलब्ध इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में 15 संदिग्ध शिक्षकों की पत्रावलियों के न मिलने से मामले की जांच पड़ताल पूरी नहीं हो पा रही है। आखिरकार संदिग्ध शिक्षकों की पत्रावलियां कहां चली गई। इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में हुई 15 शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में शिकायत डीएम स्तर पर हुई थी। पिछले कई सालों से लगातार रिमांडर दिए जाने के बाद भी बीएसए कार्यालय की ओर से शिक्षकों की मूल पत्रावलिया उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस बाबत एडीएम की ओर से डीएम को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया। डीएम के संज्ञान में आने के बाद पत्रावलियों के उपलब्ध न कराए जाने पर गत दिनों बीएसए का वेतन डीएम के स्तर से रो...