जमुई, अगस्त 3 -- जमुई । निज संवाददाता आखिर कब मिलेगा जमुई वासियों को आईसीयू की सुविधा। इस बात की आस को लेकर जमुई वासी लगातार ऊपापोह में जी रहे है कि उदघाटन के 11 माह बीत गए है लेकिन आज तक जमुई वासियों को आइसीयू का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताते चले कि जिले वासियों को सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिले इसे लेकर राज्य सरकार के पहल पर सदर अस्पताल के प्रथम तल पर दस बेड का आईसीयू बनाया गया और 6 सितंबर 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा वीसी के माध्यम से आईसीयू कक्ष का उदघाटन भी किया गया इसके बावजूद आज तक आईसीयू वार्ड मरीजों के लिये शुरू नहीं हो पाया है। सदर अस्पताल में बने इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) कब चालू होगा यह जिले वासियों के लिए एक सवाल बन कर रह गया है। बताया जा...