नई दिल्ली, फरवरी 20 -- डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी साझेदारी पर जवाब दिया है। मस्क ने कहा कि जब तक वह ट्रंप के लिए मददगार रहेंगे, तब तक ट्रंप प्रशासन के साथ काम करते रहेंगे। मस्क से यह सवाल इसलिए भी पूछा गया क्योंकि उनके ऊपर लगातार टेस्ला सीईओ और व्हाइट हाउस में काम करने को लेकर हितों में टकराव के आरोप लगाए जा रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप के साथ फॉक्स न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में मस्क से पूछा गया कि क्या वह ट्रंप प्रशासन के चार सालों के दौरान काम करते रहेंगे। इस पर मस्क ने कहा कि जब तक मैं मदद कर सकता हूं तब तक मदद करता रहूंगा। इसके साथ ही दोनों ने किसी भी तरह के हितों में टकराव के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया। ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क दुनियाभर में सबसे चर्चित विभाग...