आगरा, नवम्बर 17 -- जिले भर में नहर और बंबे पानी न होने से सूखे पड़े हैं। हजारों बीघा जमीन की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान परेशान हैं। सर्द मौसम में कीटों से फसल को बचाने के लिए नमी की जरूरत है। ऐसे में किसान पानी के लिए परेशान हैं। इधर गोहरा नहर सूखी होने से हरिपदी गंगा के कुंड में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि मार्गशीर्ष एकादशी नजदीक आ रही है। तीर्थ पुरोहित आस लगाए बैठे हैं कि नहर में पानी आएगा तो हरिपदी गंगा में जलस्तर पूरा हो जाएगा। खेतों में रबी की फसल बोबाई के लिए पानी की जरूरत है। ऐसे तमाम किसान जो निजी स्त्रोतों से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं वह काफी परेशान हैं। नहर और बंबों में पानी नहीं है। जिले भर में हजारों बीघा खेती सिंचाई के लिए नहर और बंबों में पानी के लिए इंतजार कर रही है। नहर और बंबों में अभी तक पानी नहीं आया है। किसान क...