नई दिल्ली, मई 12 -- Stock Market Latest Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का असर आज सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। मार्केट में चौतरफा तेजी है। मिड कैप, स्मॉल कैप और लॉर्ज कैप इंडेक्स में उछाल है। निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर है। निफ्टी 50 इंडेक्स 24,420 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में 24,737.80 तक पहुंच गया। सेंसेक्स 80,803 पर खुलकर 81,830 के ऊंचाई को छुआ, यानी 2300 अंक से ज्यादा की तेजी। आइए जानें आखिर क्यों आज आसमान छू रहा है शेयर मार्केट, बंपर उछाल के कौन से हैं वो 5 बड़े कारण .... 1. भारत-पाक युद्धविराम: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा, "निवेशकों के लिए सबसे बड़ी राहत भारत-पाक तनाव कम होना है। ऐतिहासिक रूप से, जब भी जंग के बादल छंटते हैं, बाजार में तेजी आती है।" 2. ...