नई दिल्ली, फरवरी 3 -- दिल्ली विधानसभा का चुनावी प्रचार अभियान अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। इस बीच चुनाव आयोग ने सभी दलों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। इनमें आखिरी के 48 घंटों में क्या-क्या नहीं करना है, इसके बारे में साफ तौर पर बताया गया है। आइए जानते हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी चिट्ठी में क्या-कुछ कहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिखी चिट्ठी में राजनीतिक नेताओं, स्टार प्रचारकों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उनसे कहा गया है कि आप 48 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी किसी भी सार्वजनिक सभा या जुलूस को ना बुलाएंगें। ना ही उसमें भाग लेंगें और ना ही उसमें शामिल होकर उसका संबोधन करेंगें। यह भी पढ़ें- दिल्ली में हमने जासूसी कैमरे बांट दिए हैं; चुनाव के लिए केजरीवाल का इंतजाम इ...