नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- धनतेसर के साथ दिवाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है। साथ ही, कार पर खत्म होने वाले डिस्काउंट के काउंटडाउन की भी शुरुआत हो गई है। दरअसल, टाटा मोटर्स की कारों पर दिवाली तक डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कई डीलर्स इस ऑफर का बेनिफिट पूरे अक्टूबर तक दे सकते हैं। फिर भी आप इस कंपनी की कोई कार खरीदना चाहते हैं तब बिना दे किए दिवाली तक या उससे पहले ही खरीद लेना चाहिए। हम यहां पर इन बचे हुए 3 दिनों में कंपनी के सभी मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। इस डिस्काउंट की लिस्ट में कंपनी की सबसे सस्ती टियागो से लेकर उसकी मोस्ट सेलिंग नेक्सन भी शामिल है।टाटा मोटर्स का दिवाली डिस्काउंट टियागो पर कुल 25,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसके चुनिंदा वैरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट श...