प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाता। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन दशाश्वमेध घाट पर भी श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। अंतिम स्नान पर्व के पहले दारागंज स्थित जिले के प्राचीन घाट पर गंगा की गहराई बढ़ाई गई है। घाट के सामने गंगा की गहराई बढ़ाने के लिए जेसीबी उतारी गई थी। जेसीबी से पूरी रात घाट पर गंगा के प्रवाह क्षेत्र में एकत्र हुई बालू को निकाला गया। निर्धारित दायरे में बालू निकाले जाने के बाद दो फीट तक गंगा की गहराई बढ़ गई है। इससे पहले घुटने के नीचे प्रवाह होने के कारण घाट पर श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने के लिए दूर जाना पड़ता था। इस घाट पर गंगा का प्रवाह बहुत अधिक नहीं था। घाट पर गंगा के प्रवाह क्षेत्र में बालू एकत्र हो रही थी। इस बीच गंगा का जलस्तर घटने लगा तो घाट पर बालू जमने लगी...