एटा, जुलाई 5 -- आषाढ़ मास की आखिरी शनिजात को लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। बच्चों का मुंडन कराया गया। नगर की सड़कें, बाईपास, गलियां तथा चकरोड सभी रास्ते श्रद्धालुओं के आवागमन से जाम जैसी स्थिति रही। पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था से दो दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं से भरजाने वाले रेलवे स्टेशन, रोडवेज़ बस स्टेशन, ब्लॉक, राजकीय महाविद्यालय, एमजीएम इन्टर कॉलेज सभी स्थल खाली रहे। दो दिन पहले ही आने वाले श्रद्धालुओं को नगर के बाहर ही रोक दिया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स को भारी मशक्कत करनी पड़ी। नगर, बाईपास रोड पर भी जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा। डीएम ने परखी शनिजात स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एटा। जलेसर में शनि जात स्थल की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए डीएम प्रेम रंजन सिंह ...