नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Women's DPL 2025: गुरुवार 21 अगस्त को वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का 5वां लीग मैच खेला गया। इसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का सामना सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स से हुआ। इस मैच में साउथ दिल्ली की टीम ने बाजी मारी और इसी के साथ फाइनल का स्पॉट हासिल कर लिया। 10 रन के करीबी अंतर से रोमांचक मैच में सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को हार मिली। हालांकि, सेंट्रल दिल्ली की टीम भी फाइनल में है, क्योंकि अन्य दो टीमों के 4 अंकों तक पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो चुकी हैं। इस मुकाबले की बात करें तो साउथ दिल्ली की टीम ने 144 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली की टीम 134 रन बना सकी और मुकाबला 10 रनों से हार गई। अगर इस मैच में साउथ दिल्ली की टीम को हार मिलती तो नोर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम फाइनल की रेस में बनी रहती, लेकिन अब साउथ दिल्ली...