सहरसा, नवम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सहरसा जिला विधानसभा चुनाव परिणामों में इस बार जबरदस्त रोमांच और राजनीतिक उठापटक देखने को मिली। जिले की चारों प्रमुख सीटों-75 सहरसा, 77 महिषी, 74 सोनवर्षा और सिमरी बख्तियारपुर-पर राउंड दर राउंड तस्वीर बदलती रही। कहीं किसी ने शुरू से एकतरफा मुकाबला बना दिया, तो कहीं अंत के राउंड तक दिलचस्प उलटफेर होते रहे। सहरसा विधानसभा में मुकाबला भाजपा के आलोक रंजन और आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता के बीच हाई-वोल्टेज रहा। पहले राउंड में ही आलोक रंजन को 4259 मत मिले, जबकि आईपी गुप्ता 2083 पर थे। तीसरे राउंड तक आलोक 11878 पर पहुच गए जबकि गुप्ता 9698 पर थे। पाँचवें राउंड तक आलोक रंजन 21184 के मुकाबले आईआईपी के पास केवल 13393 वोट थे। छठे से लेकर 20वें राउंड तक आलोक रंजन लगातार आगे रहे। 20वें राउंड में भाजपा उम्मी...