नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- हुंडई कारों पर बेनिफिट लेने का आखिरी मौका आ गया है। दरअसल, कंपनी अपनी कारों पर जो दिवाली डिस्काउंट दे रही है उससे खत्म होने में अब सिर्फ 3 दिन ही बाकी है। हालांकि, कई डीलर्स इस ऑफर को आगे भी बढ़ा सकता हैं। कंपनी अपनी लगभग सभी कारों पर ये शानदार डिस्काउंट दे रही है। इन बचे हुए दिनों में कंपनी की कार खरीदने पर 60,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। ऐसे में हुंडई कार को खरीदने का ये सबसे बढ़िया मौका है। चलिए फटाफट हुंडई के डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।हुंडई दिवाली ऑफर 2025 ग्रैंड i10 निओस के पेट्रोल वैरिएंट पर Rs.25,000 और CNG पर Rs.30,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ Rs.25,000 तक एक्सचेंज और Rs.5,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेंगे। ऑरा पर कंपनी Rs.15,000 के साथ Rs.10,000 तक एक्सचेंज और Rs.5,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट ...