नई दिल्ली, मई 23 -- दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने माना कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच की सफलता के बाद उनकी टीम लय को बरकरार रखने में विफल रही लेकिन उनके पास शनिवार को अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स पर जीत के साथ अभियान को सकारात्मक तरीके से खत्म करने का मौका है। हालांकि मैथ्यू मॉट ने अक्षर पटेल की उपलब्धता पर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने बताया कि आज अक्षर प्रैक्टिस के लिए नहीं आए थे। मॉट ने टीम के आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ''(इस आखिरी मैच को खेलने के लिए) अब भी बहुत प्रेरित हैं। हमारा अभियान उत्साहजनक तरीके से शुरू हुआ था लेकिन उसे जारी नहीं रख सके।'' दिल्ली की टीम अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। उन्होंने कहा, ''हमने शुरुआती चरण में बहुत ...