नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले में एक नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। टीम इंडिया कोलकाता के मैदान पर एक या दो नहीं, बल्कि चार स्पिनरों के साथ उतरी है, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ दो स्पिनर खिलाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक दशक में एक बार भी ऐसा देखने को नहीं मिला है, जबकि भारत की टीम में चार स्पिनर टेस्ट मैच में रहे हों। आखिरी बार जब टीम इंडिया ने अपनी टेस्ट प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर शामिल किए थे तो वह मैच रविंद्र जडेजा का यादगार मैच था, जो आज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वह मैच रविंद्र जडेजा का डेब्यू मैच था, जो 13 दिसंबर से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गय...