लखनऊ, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) के प्रेक्षागृह में नाटक आखिरी बसंत का मंचन दर्पण द्वारा किया गया। खचाखच भरे प्रेक्षागृह में कलाकारों ने बुजुर्ग दंपति के एकाकीपन और उससे पार पाने के नए तरीकों को बेहद मार्मिक और सजीव ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कई बार दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। नाटक आखिरी बसंत बुजुर्ग दंपति की अकेली जिंदगी, उनके मनोवैज्ञानिक संघर्ष और पारिवारिक समर्थन व सामंजस्य के माध्यम से जीवन में नई ऊर्जा पाने की कहानी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमैप निदेशक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी, सीडीआरआई के निदेशक डॉ. राधा रंगराजन समेत तमाम वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि पंकज प्रसून ने किया। सीडीआरआई स्टाफ क्लब ने नाटक को प्रस्तुत ...