लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ। आखिरी बड़ा मंगल पर शहर में 14 मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। आईटी कॉलेज चौराहा से हनुमान सेतु की तरह आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। चिकीत्सकीय अपरिहार्यता, एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा को वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। रूट डायवर्जन मंगलवार की रात 12 बजे लागू रहेगा। -आईटी कॉलेज चौराहा की तरफ से हनुमान सेतु मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुए जा सकेंगे। -क्लार्क अवध तिराहा से हनुमंतधाम मंदिर की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह क्लार्क अवध तिराहा से सुभाष चौराहा से केडी बाबू स्टेडियम तिराहा, एसबीआई तिराहा होकर जाएंगे। -मोतीमहल तिराहा से हनुमंतधाम मंदिर ...