प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर सहायक निबंधक कार्यालयों में जमीन और मकान की खरीद-फरोख्त के लिए लोग जुटे। बुधवार को नवमी के दिन सहायक निबंधक कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में एक दिन पहले ही मंगलवार को नौ सहायक निबंधक कार्यालयों में कुल 483 लोगों ने जमीन और मकान खरीदे। इससे राजस्व चार करोड़ 25 लाख 11 हजार रुपये का प्राप्त हुआ। अफसरों का कहना है कि 22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्र में मंगलवार तक 3,140 संपत्तियों की खरीद-फरोख्त हुई, जिससे 40 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है। मंगलवार को सहायक निबंधक कार्यालय प्रथम में कुल 65 बैनामे हुए, जिससे 90 लाख का राजस्व मिला, जबकि सहायक निबंधक द्वितीय कार्यालय में 63 बैनामों से 76 लाख, फूलपुर में 71 बैनामों से 45.43 लाख, सोरांव में 54 बैनामों से 41.90 लाख, मेजा में 22 बैनामों से 9.7...