मेरठ, जून 10 -- मेरठ। प्रयागराज के पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेली जा रही दो दिवसीय 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे और आखिरी दिन भी मेरठ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 200 मीटर दौड़ में सनी विकल ने 22.14 सेकंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। भाला फेंक में आदर्श ने रजत पदक और लंबी कूद में रितिका प्रजापति ने भी रजत पदक हासिल किया। भाला फेंक में आदर्श ने 60.55 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर रजत पदक अपने नाम किया। महिला वर्ग में लंबी कूद में रितिका प्रजापति ने 4.40 मीटर की लंबी कूद कर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने कुल सात पदक हासिल किए। पहले दिन मेरठ के खिलाड़ी ने चार पदक जीते थे जिसमें सनी विकल ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए...