नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- SME रेल कंपनी धारा रेल प्रोजेक्ट्स के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शुक्रवार 26 दिसंबर को धारा रेल प्रोजेक्ट्स के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। धारा रेल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ टोटल 111.90 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शुरुआती दो दिन में कंपनी के आईपीओ पर 5.02 गुना दांव लगा था। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर दहाड़ रहे हैं। धारा रेल प्रोजेक्ट्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 23 दिसंबर 2025 को खुला था। दोगुना से ज्यादा बढ़ गया शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियमआईपीओ में धारा रेल प्रोजेक्ट्स के शेयर का दाम 126 रुपये है। इधर, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। धारा रेल प्रोजेक्ट्स के शेयरों क...