नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गस एटिंकसन चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। एशेज 2025-26 के दौरान इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार तीन हार के बाद अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के चोटिल होने से इंग्लैंड के खेमे की टेंशन बढ़ गई है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज गस एटकिंसन अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर गेंदबाजी नहीं की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के पहले सेशन के दौरान अपना पांचवां ओवर फेंकने के बाद एटकिंसन को अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग में तेज खिंचाव महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत अपनी जांघ पकड़ी और दर्द के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। चोट के क...