हरिद्वार, अप्रैल 26 -- पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार मोगा का राज्य अतिथि गृह डामकोठी पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ने नवीन दायित्व मिलने पर स्वागत समारोह आयोजित किया। डॉ. सुरेंद्र कुमार मोगा ने कहा कि उनको जो दायित्व मिला है। उसका निर्वहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पशु कल्याण बोर्ड से मिलने वाली तमाम योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ. सुरेंद्र कुमार मोगा भी महापीठ के पदाधिकारी है। सरकार ने उनको दायित्व देकर पीठ का गौरव बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...