नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के डीएनडी फ्लाईवे से जैतपुर तक का निर्माण आखिरी चरण में पहुंच गया है। आगरा कैनाल पर छूटे हुए हिस्से में बिना पिलर के आर्च ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। इसका निर्माण स्टील से किया जा रहा है। मूल परियोजना में इसकी जगह पिलर पर कंक्रीट व सीमेंट से सामान्य ब्रिज बनाने का प्रावधान था, लेकिन कैनाल का प्रवाह प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए इसका डिजाइन बदला गया। एक्सप्रेसवे का बाकी हिस्सा पूरी तरह तैयार हो चुका है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि नई डेडलाइन के तहत जून तक एक्सप्रेसवे खोलने के लिए तैयार कर दिया जाएगा। इसके खुलने पर राजधानी के साथ नोएडा, गाजियाबाद के लोग ढाई घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे। मुंबई तक एक्सप्रेसवे के बाकी हिस्सों का निर्माण पूरा होने पर वह...