नई दिल्ली, अगस्त 3 -- दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज शनिवार, 2 अगस्त से हो चुका है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज वर्सेस ईस्ट दिल्ली राइडर्स DPL 2025 का पहला मैच काफी रोमांचक रहा। आयुष बदोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को इस मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के रोहन राठी ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे, इस स्कोर को ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 5 विकेट रहते चेज किया और सीजन की पहली जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें- एबी डी विलियर्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका बना नया WCL चैंपियन शानदार ओपनिंग सेरेमनी और बारिश की खलल के बाद मैच थोड़ा देरी से शुरू हुआ। हालांकि ओवर में किसी तरह की कोई कटौती नह...