नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मंजिल के बेहद करीब तक पहुंचकर उसे हासिल न कर पाने की टीस क्या होती है, ये कोई भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा से पूछे। 2017 के महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दीप्ति शर्मा भी उस टीम में थीं। फाइनल में एक भी विकेट नहीं ले पाईं। बल्ले से भी सिर्फ 14 रन बने। दीप्ति शर्मा और भारतीय टीम ने 2017 की उस हार की कसर 2025 में पूरी कर दी। उस हार के आखिरकार 8 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता और दीप्ति शर्मा उसकी सुपर स्टार रहीं। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं। दीप्ति शर्मा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि विश्व कप के लिए उनका और उनकी टीम का मंत्र क्या था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में स्टार क्रिकेटर ने बताया कि हमने ठान ल...