नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Captain Polyplast share: शेयर बाजार में गुरुवार को रौनक होने के बावजूद कुछ शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। ऐसा ही एक शेयर- कैप्टन पॉलीप्लास्ट लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए। कारोबार के दौरान शेयर 68.45 रुपये से 72.80 रुपये के ट्रेडिंग रेंज में था। वहीं, शुक्रवार को शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस की वजह से बंद था। अब सोमवार को इस शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का लो 59.05 रुपये है। यह भाव अगस्त 2024 में था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 128 रुपये है। जनवरी 2025 में शेयर ने इस स्तर को टच किया।क्या है डिटेल कंपनी को पीएम कुसुम बी योजना - "मैगेल त्याला सौर कृषि पंप" योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 200 स्टैंडअलोन ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल...