मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- आखिरकार सनव्वर का पंडित जी शुद्ध वैष्णों भोजनालय बंद हो गया है। इतना ही नहीं मैनेजर के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से संचालक सहित अन्य फरार बताए जा रहे हैं। मैनेजर पर यशवीर महाराज के वालंटियर्स के सामने राज खोलने का आरोप लगाया गया था। इसी ढाबे पर यशवीर महाराज के वालंटियर्स ने पैंट उतरवाकर कर एक कारीगर की पहचान की कोशिश की थी। पिछले एक सप्ताह से योग साधना आश्रम बघरा के स्वामी यशवीर महाराज द्वारा कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पहचान बताओ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कांवड़ मार्ग पर संचालित होटलों, ढाबों एवं दुकानदारों को दुकान के बाहर नेम प्लेट, संचालक और स्टाफ का नाम लिखने को कहा जा रहा है। अधिकांश दुकानदार इसका पालन भी कर रहे हैं लेकिन अब तक के जांच में हिंदू के नाम पर मुस्लिम द्वारा होटल सं...