एटा, अगस्त 2 -- गांव मरथरा भगवानदास में तालाब में आए मगरमच्छ को लेकर वन विभाग को कामयाबी मिली है। शनिवार सुबह एक मगरमच्छ को टीम ने पकड़ लिया। मगरमच्छ को पकड़कर शनिवार को टीम ने आगरा पिनाहट के पास चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में और भी मगरमच्छ है। हालांकि टीम का रेस्क्यू जारी है। कोतवाली देहात के गांव मरथरा भगवानदास स्थित तालाब में मगरमच्छ है। तालाब के पास प्राथमिक विद्यालय है। कुछ दिन पहले काफी मगरमच्छ बाहर आ गए और जिसकी वीडियो बना ली। मामले में डीएम से शिकायत की गई। इसके बाद वन विभाग की टीम को मगरमच्छ पकडने के लिए निर्देश दिए गए। शुक्रवार को वन विभाग, आगरा की वाइल्ड लाइफ टीम पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पिजड़े में मुर्गा रखा गया। इससे मगरमच्छ बाहर आ सके। शनिवार सुबह करीब पांच बजे टीम ने मगरमच्छ को ...