नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा में हुए शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर कहा है कि आखिरकार मिडिल ईस्ट में शांति की स्थापना हो गई। उन्होंने दुनियाभर से जुटे नेताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि गाजा में सबने मिलकर वह हासिल कर लिया, जिसे अब तक असंभव माना जा रहा था। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा में युद्धविराम को कागजी बल देने के लिए एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी किए। ट्रंप के अलावा मिस्र, कतर और तुर्की के नेताओं ने भी गाजा समझौते के गारंटर के रूप में घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले ट्रंप इजरायल और हमास के बीच हुए इस समझौते और इजरायली बंधकों की रिहाई का जश्न मनाने सोमवार को अचानक इजरायल भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने इजरायली संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ...