गिरडीह, जुलाई 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सालों बाद एक बार फिर से औंरा का साप्ताहिक हाट नेशनल हाईवे से हटकर अपने पुराने स्थान पर लगना शुरू हो गया है। ऐसे में अब यहां सड़क दुघर्टना की संभावना भी नहीं रही। बता दें कि औंरा में पिछले कुछ सालों से नेशनल हाईवे पर साप्ताहिक हाट लगता आ रहा था। 28 जून को दैनिक हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। परिणाम यह हुआ कि प्रशासनिक महकमा इस मामले में गंभीर हुआ और शुक्रवार को साप्ताहिक हाट नेशनल हाईवे पर न लगकर बगल स्थित बाजार टांड़ में लगाने के लिए प्रयास शुरू किया और पहले सप्ताह ही इसमें सफलता भी मिल गई। बाजार टांड़ में साप्ताहिक हाट लगना शुरू भी हो गया। प्रशासनिक पहल के बाद नेशनल हाईवे में तो हाट नहीं लगा मगर नेशनल हाईवे के किनारे कुछ दुकानें सजी थी। हालांकि इस लेन होकर वाहनों का आवागमन...