मुंगेर, जुलाई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नन्ने-मुन्ने तीन बच्चों की मां आखिरकार अपने चचेरे देवर सह प्रेमी संग गुरुवार की रात मौका देखकर भाग निकली। पति जेल में बंद विचाराधीन कैदी है तो बच्चे सड़कों पर भटक रहे हैं। शुक्रवार को समाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से तीनों पीड़ित बच्चों को बाल सुधार गृह मुंगेर को सौंप दिया। दरअसल, पूरा मालदा आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के वलीपुर दास टोली में निवासी राहुल कुमार की पत्नी रूपा देवी और उसके चचेरा देवर सह प्रेमी प्रेम कुमार का है। देवर-भाभी के बीच काफी वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध हमेशा से रूपा देवी के पति करता रहा था। चूंकि वर्तमान में पत्नी द्वारा दर्ज की गयी थाने में केस को लेकर पति वर्तमान में जेल में विचाराधीन कैदी है। इसका लाभ उठाकर प्रेमी प्रेम कुमार और प्रेमिका रूपा देवी ...